सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। धर्म प्रांतीय युवा सम्मेलन को लेकर रविवार को आईसीवाईएम के लचरागढ़ भिखारिएट एवं सिमडेगा धर्मप्रांत के कमेटियों की समन्वय बैठक हुई। मौके पर समाज के युवाओं को रोजगार से जोड़ने, युवाओं की समस्याओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। फा आनंद बा: ने युवाओं को एकजूट रहने पर जोर दिया। साथ ही धर्म प्रांतीय युवा सम्मेलन को लेकर तैयारी तेज करने की अपील की। मौके पर लचरागढ़ के डीन फा राजेश, फा अलबिनुस, सि सेलेस्टीन, फा शशि भूषण, युवा समिति के स्मिता, आरती, अमित,जोन, एडलिन, जीदन, ब्रिसियुस सोरेंग आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...