प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- सुवंसा। रानीगंज के समाधान दिवस में सोमवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया। पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार के लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। अब उसे भी अन्य धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे है। एसडीएम रानीगंज से उसने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुवंसा नगर पंचायत के वार्ड आठ निवासी जीतलाल मौर्य का आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म अपनाया है। अब वे लोग उसको भी बौद्ध धर्म अपनाने के लिए कह रहे है। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो वे लोग उसे डरा धमकाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते है। सोमवार को उसने रानीगंज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रानीगंज से जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...