प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने पिटाई करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मानधाता थाना क्षेत्र के बहरिया गांव निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के बाबू पट्टी, उगईपुर निवासी दो युवक और चार अज्ञात लोग उससे मिले। उन्होंने शनिवार दोपहर उसे उगईपुर में धर्म चर्चा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। वह उगईपुर गांव पहुंचा तो वहां लगभग 50 की संख्या में पुरुष, महिलाएं उपस्थित थीं। वहां मनोज गौतम प्रवचन दे रहा था। सबको धर्म विशेष को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था। उसके बदले उन्हें 2 लाख रुपये नकद और बेटे की शादी धर्म विशेष की लड़कियों से करने की बात कह रहा था। जब उसने लालच देकर धर्म परिवर्तन करने क...