रुडकी, अगस्त 8 -- एक महिला ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार किराए के मकान में रह कर एक महिला फैक्ट्री में काम कर अपना जीवन यापन करती है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि पड़ोस में ही किराए के मकान में रहने वाले दो महिलाओं समेत पांच लोगों ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद अक्षय नाम के युवक के साथ शादी कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अक्षय कुमार निवासी रामपुर बुढा जनपद सीतापुर व ओमप्रकाश, सतीश, पूजा, गीता हाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है...