लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा/कुडू, हिटी। पति के निधन के बाद जसमीना उरांव का धर्म परिवर्तन करना काफी भारी पड़ा है। 31 अक्तूबर को उनकी पुत्री 18 वर्षीय अनुराज कुमारी ने पारिवारिक विवाद की वजह से जहर खा ली थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। जब एक नवंबर को जसमीन की पुत्री को दफनाने के लिए गांव के सरना मानना में ले जाया गया, तो इसका विरोध उसके चाचा और अन्य परिजनों के साथ सरना समाज ने यह कहते हुए विरोध जताया कि तुम लोगों ने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है, इसलिए अब सरना धर्मावलंबियों के मसना में लाश को नहीं दफनाया जा सकता है। एक नवंबर से लेकर दो नवंबर को देर रात तक जिच होने के कारण लाश को नहीं दफनाया जा सका था। लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड अंतर्गत फूलसुरी गांव के कोठी टोला में मामले को सुलझाने के लिए पुलिस भी पहुंची थी। प्रशासनिक अधिकारी भी गांव गए थे,...