रांची, अप्रैल 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर थियोलॉजिकिल कॉलेज में मंगलवार को ग्रेजुएशन सर्विस कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कृषि-पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है, यदि आप इसका प्रतिवाद नहीं करते हैं तो समझा जाएगा कि आप इसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म और समाज सेवा का रास्ता चुनना बहुत कठिन है। फिर भी आपने इस रास्ते को खुद से चुना है। यह मोम की तरह पिघलने वाला राह है। जहां आपको बहुत कुछ करके दिखाना होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएसए केरकेट्टा ने स्वागत भाषण दिया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोनगाड़ी, मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा, जीईएल चर्च के महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना के अलावा कई मौजूद थे। कार्यक्रम में छात्रों को धर्मविज्ञान से जुड़ी डिग्री और प्रमाण...