अलीगढ़, अक्टूबर 28 -- लोधा, संवाददाता। गांव में चल रहे श्री विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। विशाल 108 कुण्डीय महायज्ञ में आहुतियों के साथ कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकालीन बेला में महायज्ञ की आहुतियों से पूर्व कुंड पूजन एवं देवताओं के आवाहन का विधिवत आयोजन हुआ। इस दौरान वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, कृष्णा शास्त्री, रामलखन पचौरी सहित अन्य आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ में आहुतियां दिलवाईं। स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि कलियुग में यज्ञ नारायण भगवान ही साक्षात देव हैं, जो तत्काल भोग के रूप में आहुतियों को...