औरंगाबाद, जुलाई 16 -- दाउदनगर के मीर साहब चौक पर फन-ए-सिपहगरी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में देश प्रेम की भावना और कौशल का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजकों द्वारा डॉ. प्रकाश चंद्रा को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। संबोधन में डॉ. प्रकाश चंद्रा ने धर्म और सेवा के मूल तत्वों पर बात करते हुए कहा, किसी भी धर्म का एक मात्र अर्थ सेवा और परोपकार ह...