मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- केसरिया। बीजधरी थाना थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने सुन्दरापुर मौजे निवासी उमेश सहनी और पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया। मालूम हो कि पिछले सप्ताह संग्रामपुर निवासी धर्मेंद्र सहनी अपनी शाली की शादी में शामिल होने के लिए सुन्दरापुर आया था। इसी दौरान उसकी हत्या कर शव को सतरघाट स्थित पुल के नीचे फेंक दिया गया था, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। थानाध्यक्ष विकास आनंद ने बताया कि मामले में आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...