हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने सिने प्रेमियों को शोक में डुबो दिया। हर आयुवर्ग के लोग गुजरे जमाने के हीमैन की मौत से दुखी नजर आए। जनपद निवासी बॉलीवुड कलाकार जयविजय सचान भी धर्मेंद्र जी से गतवर्ष हुई आखिरी मुलाकात को याद कर भावुक हो गए। सुमेरपुर निवासी डॉ.इमाद भी धर्मेंद्र जी से 82वें जन्मदिन पर मिलने मुंबई गए थे। बॉलीवुड में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से मशहूर हो चुके जयविजय सचान ने बताया कि गतवर्ष मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र जी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने उनके काम को काफी सराहा था और आशीर्वाद दिया था। वह नेकदिल इंसान थे। उन जैसा कलाकार सदियों में पैदा होता है। बॉलीवुड में उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी नहीं भरा जा सकता। इसी तरह अन्य लोगों ने भी धर्मेंद्र जी ...