नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई हैं। ये पल, ये क्षण देओल परिवार के लिए काफी इमोशनल रहा। अस्थि विसर्जित करने गए सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और परिवार के अन्य सदस्य काफी इमोशनल हो गए। सामने आए वीडियो में बॉबी की आंखों से आंसू निकलते दिखे। वह खुद को रोक नहीं पाए और करण को गले लगाकर रोने लगे।मंगलवार के दिन पहुंचे थे हरिद्वार हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देओल परिवार मंगलवार के दिन ही हरिद्वार पहुंच गया था। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को निजी अनुष्ठान के बारे में कोई भी विवरण देने से मना किया था। बुधवार सुबह उन्होंने हरिद्वार के एक घाट पर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों को विसर्जित किया। सफेद वस्त्र पहने देओल परिवार पवित्र संस्कार करते समय बहुत इमोशनल हो गए और एक दूस...