विकासनगर, सितम्बर 5 -- सहसपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक किलो 605 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी हिमाचल प्रदेश से कार में चरस लाकर यहां इंडस्ट्रीयल एरिया में मजदूरों आदि को सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के सपने को साकार करने के लिए लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए लगातार क्षेत्र में सघन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर ने सूचना दी कि हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में चरस लाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने धर्मावाला में चेकिंग शुरू कर दी। ...