प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के आचार्य मोरारी बापू को अंतर्राष्ट्रीय धर्माचार्य का पद दिया गया है। अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदी दिगंबर अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैष्णव दास, उपाध्यक्ष माधो दास मोनी व निर्माणी अनी अखाड़ा की सहमति पर सभी सर्व सम्मति से राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य देवमोरारी बापू को इस पद पर नियुक्ति किया। इसी क्रम में निर्मोही अखाड़ा में सुबह 11 बजे बजे संत सम्मान कार्यक्रम हुआ। आचार्य देवमोरारी बापू का अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। संतों ने आचार्य देवमोरारी बापू माल्यर्पण कर सम्मानित किया व बधाई दी। साथ ही यह घोषणा की कि आज से हम निर्मोही अखाड़ा के संत गिने जाएंगे और हमारे अतीत गुरु मह...