बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना के दुर्जनपुर पट्टी मजरे बांकीपुर गांव के एक घर में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। कई लोग छत से कूद कर भाग गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से कार व कई बाइकें भी बरामद हुई हैं। पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है। छत पर जुटी थी लोगों की भीड़: सफदरगंज थाना के दुर्जनपुर पट्टी मजरे बांकीपुर गांव निवासी राकेश नट उर्फ लाला पुत्र विशेसर नट के घर की छत पर राकेश की पत्नी, पुत्री शिवानी, रवि नट, ज्ञानंजय, श्याम सुंदर, राधेश्याम गौतम सहित कई दर्जनों लोग मौजूद थे। यहां पर धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो भगदड़ मच गई। कई लोग छत से कूद कर भाग गए। हिरासत में लिए गए 12 ल...