मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। हिन्दू युवक को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण मामले में कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें में शहर कोतवाली पुलिस जांच शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अम्बेडकर नगर के लिए रवाना हो चुकी है। शहर कोतवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विवेचना किया जा रहा है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। बताते चलें कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर परदहां निवासिनी रिंकी सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वर्ष 2022 में उनका बेटा विशाल सिंह आजमगढ़ मोड़ स्थित एक दंत चिकित्सक के यहां नौकरी करता था। वहीं पर अंबेडकर नगर के मुरादाबाद गांव की सुनैना परवीन ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्मांतरण कराते हुए मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कि...