मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध धर्मांतरण के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को बड़ी रहजनिया से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साथ ईसाई धर्म से सम्बंधित बरामद धार्मिक पुस्तकों समेत अन्य तथ्यों को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। शहर कोतवाली पुलिस टीम को एक दिन पूर्व रविवार को हिन्दू संगठन के सदस्यों के माध्यम से शिकायत मिली थी कि बड़ी रहनिया में कुछ लोग प्रार्थना सभा के माध्यम से हिन्दू धर्म के भोले भाले लोगों का अवैध धर्मांतरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए भारी संख्या में ईसाई धर्म से सम्बंधित धार्मिक ग्रंथ को बरामद किया था। साथ ही साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी। सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों 38 वर्षीय श्याम कुमार राजभर नि...