प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सरायममरेज में एक दलित परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन करने की धमकी मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की जांच में मामला धर्मांतरण की बजाए जमीन का विवाद निकला। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्ष से पूछताछ की जानकारी ली। सरायममरेज के छतौना भरौली गांव निवासी अमरनाथ ने 1984 में मोहिउद्दीनपुर बाजार में दूसरे समुदाय की बस्ती के बीच जमीन खरीदी थी। कच्चा खपरैलनुमा मकान जुलाई 2024 में बारिश के बीच ढह गया। अमरनाथ के बेटे सुजीत कुमार ने सोमवार को डीसीपी गंगानगर से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए पड़ोसियों पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के बाद मकान बनवाने की धमकी देने का आरोप लगाया था। डीसीपी के निर्देश पर सरायममरेज थाने की पुलिस ने मंगलवार को तफ्तीश की, तो जमीन का विवाद सामने आया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह...