लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। लुलु मॉल में धर्मांतरण और हिंदू लड़की के शोषण के खिलाफ शुक्रवार को सनातन टाइगर फोर्स व हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लुलु मॉल के मालिक का पुतला दहन किया। इसके साथ ही दोषी मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई और लड़की को न्याय दिलाए जाने की मांग की। इस बाबत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सनातन टाइगर फोर्स के अध्यक्ष मृदुल तिवारी और हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता ने लुलू मॉल में हो रहे धर्मांतरण प्रकरण की जांच एसआईटी से कराए जाने, पीड़ित लड़की को सुरक्षा प्रदान किए जाने और मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की। इस दौरान रवि राजपूत, सचिन गुप्ता, ननके कश्यप, समर कश्यप, आशीष गुप्ता, विशेष कपूर, राजन गुप्ता, सहदेव शुक्ला, विष्णु निगम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...