बिजनौर, जुलाई 21 -- चांदपुर में विश्व हिंदू महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय थाना पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने हाल ही में पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा द्वारा कराए गए कथित धर्मांतरण का हवाला देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चांदपुर में बंद पड़े पिक बूथ को पुनः चालू कराने की भी मांग की गई। रविवार को विश्व हिंदू महासंघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने चांदपुर थाने पहुंचकर एसएसआई प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि धर्मांतरण जैसे गंभीर मामलों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से हाल ही में पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का उल्लेख करते हुए बताया कि उसने बड़ी संख्या में धर्मांतरण करा...