लखनऊ, दिसम्बर 8 -- महानगर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी वली मोहम्मद कुशैरी उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी बुलंदशहर को दिल्ली के सरिता विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि वली मोहम्मद ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से दोस्ती कर उससे पैसे लिए, अभद्र व्यवहार किया और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। युवती की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपी को 4 दिसंबर 2025 को तलाश रही थी। इस दौरान उसे टेक्निकल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...