बागपत, सितम्बर 18 -- लोनी की रहने वाली महिला ने हसनपुर मसूरी गांव के रहने वाले एक परिवार पर 19 वर्षीय बेटे का धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। बताया कि आरोपियों ने अपनी बेटी के साथ उसका फर्जी निकाह करा दिया। इसके बाद उसे अपने पास रखा और उसका माइंड वाश किया। पीड़िता ने बताया कि उसका इकलौता बेटा उससे दूर हो गया है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...