बरेली, सितम्बर 15 -- आठ महीनों से ब्रज किशोर आर्य करा रहा था धर्मांतरण बाइबिल व ईसाई धर्म से संबंधित किताबें पढ़वाता था अलीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर में लोगों को बहला फुसलाकर, लालच देकर तथा धमकाकर धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अब इनके कॉल डिटेल की जांच कर रही है कि इनके संपर्क में कौन-कौन से लोग थे। रविवार को गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर के हरिशंकर मौर्य तथा भजनलाल वर्मा आदि ने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीनों से ब्रज किशोर आर्य नाम का एक पादरी लोगों को आर्थिक लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को बाध्य कर रहा है। बताया कि इस दौरान धर्म विशेष की पुस्तकें पढ़ाई गईं और प्रलोभन दिए गए। आरोप है कि ग्रामीणों के इन्कार करने पर उन्हें पादरी और ईसाई धर्म अपना चुके गांव के ही कुछ अन्य लोगों...