हरिद्वार, मार्च 10 -- बहादराबाद। सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर बने धर्मस्थल को अवैध बताकर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि इस धर्मस्थल को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन धर्मस्थल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था।मालूम हो कि लोगों ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की थी। एसडीएम का कहना है कि जल्द ही संबंधित कार्यवाही पूरी कर, धर्मस्थल को हटाया जाएगा और इस प्रक्रिया में सभी संबंधित विभागों को एकसाथ लाकर काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...