हापुड़, दिसम्बर 4 -- हापुड़। शहर के डॉक्टर आकी हितो ने बुधवार को हिमाचल के धर्मशाला पहुंचकर महामहिम दलाई लामा से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मुलाकात के दौरान डॉक्टर आकी हितो ने विश्व में शांति, करुणा, युवा सशक्तिकरण और बौद्ध संस्कृति के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बौद्ध मूल्यों के जरिए मानवता, सहअस्तित्व और सहानुभूति का मार्ग दिखाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने उनके सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं देकर कहा कि विश्व शांति के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रेम, अहिंसा और करुणा के संदेश को हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...