अमरोहा, जुलाई 7 -- शहर के मोहल्ला काला कुआं निवासी व्यापारी नेता खत्री मनोज टंडन ने मोहल्ले में स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर की आड़ में साथ ही बनी खत्री धर्मशाला पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। बताया कि मोहल्ले में अधिकांशत खत्री एवं पंजाबी समाज के लोग निवास करते थे। मंदिर के बराबर व उनके घर के पीछे काफी बड़ा भूखंड उनके पूर्वजों ने खत्री धर्मशाला के रूप में निर्मित कराकर धर्मशाला के लिए दान किया था। यहां एक गोशाला भी संचालित है। अब सभासद सहित कुछ लोग उक्त धर्मशाला एवं मंदिर पर अवैध कब्जा कर उसे खुर्द बुर्द कर स्वामी बनना चाहते हैं। धर्मशाला को तोड़कर नया अस्तित्व देने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्व विभाग एवं नगर पालिका अभिलेखों में उक्त संपत्ति मंदिर और धर्मशाला के रूप में लंबे समय से दर्ज है। पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं...