बेगुसराय, मई 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। शिवाला घाट बारो स्थित प्राचीन शिव मंदिर के विकास को लेकर विवाद गहरा गया है। इससे दो पक्षों में तनाव व्याप्त है। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण होने का आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं। शनिवार को लोगों ने गढ़हरा थाना में आवेदन देकर मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। मंदिर के व्यवस्थापक सह पुजारी ब्रजेश कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि हमेशा साधु-संतों के आगमन होने पर उनके ठहराव के लिए मंदिर में एक धर्मशाला का निर्माण हुआ है। धर्मशाला की जमीन से ही सटे दक्षिण पश्चिम दिशा में स्नानागार व शौचालय का निर्माण कार्य जारी है। ढलाई कार्य को कुछ लोगों ने बलपूर्वक जबरदस्ती रोक दिया है। इससे पूर्व गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी भी दी गयी है। विवाद जल्द खत्म नहीं होने पर अप्रिय घटना होने की आशंका लोग...