बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बीहट। बरौनी-एक के मुखिया सह शांडिल्य समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ राधे-राधे की 104 वर्षीया माता विद्या देवी का निधन पैतृक आवास पर शनिवार की देर शाम हो गया। रविवार को शांडिल्य समाज के मुकेश चौधरी, निशिकांत चौधरी, नवल किशोर सिंह, बबलू कुमार, राजेश कुमार श्रवण, विपिन कुमार सिंह, तेघड़ा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमलेश कुमार राय, मुखिया सन्नी कुमार, पंकज सहनी, अरविंद कुमार, नीरज प्रभाकर, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सुभाष सिंह, बौधू सिंह, देवराज सिंह समेत आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने बताया कि विद्या देवी धर्मपरायण महिला थीं। वह धार्मिक व सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं एवं सहयोग करती थीं। कुछ ही दिनों पूर्व विद्या देवी ने प्रेम मंदिर सह शांडिल्य धाम निर्माण कार्य की आधारशिला ...