छपरा, दिसम्बर 21 -- प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी ने पकड़े गए अभियुक्त व जब्त रुपए व आभूषण के बारे में दी जानकारी मंदिर के साफ सफाई करने वाला युवक समेत इस घटना को अंजाम देने में चार अपराधी थे शामिल छपरा ,हमारे संवाददाता। भगवान बाजार थाना क्षेत्र रतनपुरा मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन व धार्मिक आस्था के केंद्र बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर मे गत दिनों हुई चोरी कांड का पुलिस टीम ने खुलासा कर लिया है। रविवार को एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 17 व 18 दिसंबर की रात्रि मे चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मंदिर मे साफ सफाई करने वाले रतनपुरा के रहने वाला पंकज कुमार राय उफ बेगा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास दान पेटी से चोरी गए 180...