हरिद्वार, सितम्बर 2 -- धर्मनगरी में मंगलवार को बारिश आफत बनकर बरसी। इस दौरान सुबह से शाम तक बारिश होती रही। बारिश में लोग भीगकर जलभराव से आवाजाही करने को मजबूर रहे। भगत सिंह चौक और रानीपुर मोड़ की सड़क पर तीन फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया। ज्वालापुर के बाजारों में भी दुकानदार जलभराव से परेशान रहे। वहीं, उत्तरी हरिद्वार और कनखल में भी लोग बारिश और जलभराव से जूझते रहे। धर्मनगरी में सोमवार देररात शुरू हुई बारिश मंगलवार को दिन में तीन बजे तक जारी रही। बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। भगत सिंह चौक पर रानीपुर मोड़ पर जलभराव के बीच आवाजाही करने पर एक बस और दो छोटे वाहन पानी में फंस कर खराब हो गए। साथ ही करीब 10 दोपहियां वाहन चालक पानी के बीच वाहन बंद होने के बाद अपने वाहन पानी से बाहर खींचते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...