हरिद्वार, फरवरी 28 -- हरिद्वार। धर्मनगरी में गुरुवार के बाद शुरुवार को तड़के बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही दिन में बादल छाए रहने से ठंड का एहसास बढ़ गया। दिन में ठंड ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी। बीते बुधवार की रात में ही धर्मनगरी में मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार को सुबह के समय बारिश ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान कामगार भीगते हुए अपने कार्यस्थलों पर जाते नजर आए। बारिश के कारण स्कूली बच्चों और अभिभावकों को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि सुबह के समय बारिश रुकने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन दिन में रुक-रुक कर बारिश होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...