सहारनपुर, अगस्त 2 -- नानौता दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित चौरा मोड़ पर नीलकंठ धर्मकांटे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने इन्वर्टर-बैट्रा तथा डीवीआर चुरा कर ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव कमालपुर बकडौली निवासी दीपांकर चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह का दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे स्थित चौरा मोड़ पर नीलकंठ धर्मकांटा है। गुरुवार रात चोर धर्म कांटे पर लगे बैटरी-इन्वर्टर सहित डीवीआर चुरा कर ले गए हैं। जबकि कैमरे तथा एलईडी तोड़ दी है। धर्म कांटा स्वामी दीपंकर चौधरी ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...