दरभंगा, नवम्बर 28 -- बेनीपुर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय शहर बेनीपुर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। बेनीपुर व आशापुर टावर चौक के बाद अब धरौड़ा एवं बहेड़ा की बारी है। आधा दर्जन सड़कों के मुख्य चौराहे धरौड़ा में शुक्रवार को सड़क की जमीन से कुछ अतिक्रमणकारी स्वयं अपनी-अपनी दुकान पीछे करने में लगे रहे। सड़क की जमीन अतिक्रमित होने से धरौड़ा में भी हमेशा महाजाम लगता है। अनुमंडल प्रशासन की ओर से गत 27 नवंबर को बेनीपुर भरत चौक से आशापुर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से धरौड़ा एवं बहेड़ा में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन के कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारी सड़क की जमीन से दुकान हटाने में लगे हैं। हालांकि नगर परिषद क्षेत्र बेनीपुर में एसडीएम मनीष कुमार झा ने 26 नवंबर को माइकिंग कराकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी शहर के सभी चौक...