झांसी, फरवरी 18 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता ग्राम पंचायत ढकरवारा स्थित कबाई माता मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा में प. सत्यप्रकाश गौड़ ने श्रीकृष्ण की कथा सुनाई। उन्होंने कहा, धरा से पाप मिटाने का प्रभु अवश्य अवतार लेते हैं। प्रभु के अवतार लेते तो सब बंधन स्वयं खुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि नंदबाबा के घर में कन्हैया के जन्म की खबर सुनकर पूरा गोकुल धाम झूम उठा। पूतना कंस द्वारा भेजी गई एक राक्षसी थी और श्रीकृष्ण को स्तनपान के जरिए विष देकर मार देना चाहती थी। जब पूतना भगवान को मारने के लिए अपने स्तनों पर कालकूट विष लगा कर आई तो कन्हैया ने अपनी आंखे बंद कर ली। बोले, जब एक बार ठाकुरजी की शरण में आ जाता है तो उसका उद्धार निश्चित है। परन्तु ठाकुर को दिखावा, छलावा पसंद नही है आप जैसे हो वैसे आओ। पूतना का वध कर उसका कल्याण किया। उन्होंने कहा...