गंगापार, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की गई थी, लेकिन शनिवार को करछना मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में एक भी सरकारी बस नहीं दिखी। ग्रामीणों ने कहा कि खूब प्रचार हुआ, पर सेवा नहीं मिली। मुख्यालय मार्ग पर कई महिलाएं मुफ्त बस का इंतजार करती रहीं, लेकिन मजबूरी में प्राइवेट बसों से अपने भाइयों के पास राखी बांधने जाना पड़ा। इस दौरान प्राइवेट बस संचालकों ने किराया भी मनमाने तरीके से बढ़ा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...