भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। आज धरती पर देवताओं का आगमन होगा। मंदिरों, गंगा घाटों को सजाने संवारने का काम मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया। देव दीवाली एवं कार्तिक पूर्णिमा पर आस्थावानों का जमघट होगा। मान्यता है कि इस दिन देवलोक के देवता धरती पर दिवाली मनाने आते हैं। गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान-दान की परंपरा रही है। गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्नान के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। स्नान के बाद दान करने से समृद्धि आती है। कार्तिक पूर्णिमा को ही देवी तुलसी ने पृथ्वी पर जन्म लिया था। इस दिन श्री हरि विष्णु और माता तुलसी की भी अराधना की जानी चाहिए। बाबा हरिहरनाथ ज्ञानपुर, बाबा बड़े शिव गोपीगंज, सीतामढ़ी, छितनी तालाब समेत पूरे जनपद भर के मंदिरों में भजन, कीर्तन का आयोजन होगा। उधर, भोर ...