गंगापार, अक्टूबर 10 -- बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धरा में डायरिया का प्रकोप फैलने से गांव में हड़कंप मच गया है। दर्जनभर से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। सूचना मिलने पर अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरीजों का उपचार किया और गांव का सर्वे कर साफ-सफाई एवं पेयजल के स्रोतों की जांच की। शुक्रवार को सीएचसी शंकरगढ़ में डायरिया के दो मरीज भर्ती किए गए, जिसके बाद अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह को गांव में बीमारी फैलने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम गठित कर धरा गांव भेजी। टीम ने घर-घर जाकर लोगों की स्थिति जानी और कुंए व हैंडपंप के पानी के सैंपल जांच के लिए संग्रहित किए।गांव में केदारनाथ, सीमा पाल, नैंसी, भैयालाल, मीना, रीना, सुखलाल श्याम कली,...