कौशाम्बी, जुलाई 9 -- पौधरोपण महाअभियान के तहत जिलेभर में बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण कराया। पौधरोपण का भौतिक निरीक्षण करने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत भी मौजूद रहे। रोपे गए पौधों के झुके पाए जाने पर उन्होंने सपोर्ट लगाकर सीधा कराने का निर्देश दिया। शासन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर बुधवार को जिलेभर में पौधरोपण महा अभियान चलाया गया। इस दौरान निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने निर्धारित स्थलों पर पौधरोपण कराया। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने ग्राम शेखपुर रसूलपुर, कसेदा, सैयद सरांवा से पैगम्बरपुर रेलवे लाइन की बाईं पटरी और मनौरी से सैयद सरावां रेलवे लाइन की दाईं पटरी का निरीक्षण कर पौधारोपण के कार्यों का अवलोकन किया। कुछ पौधे झुके पाए ग...