उत्तरकाशी, अगस्त 12 -- टिहरी-उत्तरकाशी को जोड़ने वाला धरासू-भल्डियाणा मोटर मार्ग नेरी-दिकोली के बीच में भारी मलबा होने से दो दिन से बंद है। यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण मार्ग को आवाजाही के लिए खोलने में दिक्कतें आ रही है। सोमवार सुबह से भी लगातार भारी बारिश होने के कारण मोटर मार्ग नहीं खुल पाया। इससे ग्रामीणों का पैदल आवागमन भी बंद हो गया है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले नेरी, तुल्यारा, गैलारी, सुनार गांव, दिकोली, जसपुर और अदनी के ग्रामीणों को आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है। लोगों को चिन्यालीसौड़ बड़ेथी, धरासू होकर आना जाना पड़ रहा है। तुल्याड़ा हाईस्कूल का रास्ता भी बंद हो चुका है। मंगलवार को भी सड़क आवागमन के लिए बाधित रही। पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र बिजल्वाण ने बताया कि मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास लगातार जारी...