देहरादून, अगस्त 6 -- देहरादून। उत्तरकाशी जनपद के धराली में आपदा की घटना पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखंड ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी व प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली क़ासमी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ की। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से मांग की कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा घायलों को समुचित और तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए। जमीयत ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष व शहर क़ाज़ी देहरादून मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी, ...