रिषिकेष, अगस्त 9 -- उत्तरकाशी के धराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू लगातार जा रही है। शनिवार को भी सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11 लोगों को जौलीग्रांट पहुंचाया। इससे पूर्व उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई। डीएम सविन बसंल ने बताया कि अभीतक आपदाग्रस्त क्षेत्र से 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून लाया जा चुका है। उनके ठहरने के लिए प्रशासन ने ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों की देखरेख के लिए तैनात भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...