संभल, अगस्त 8 -- संभल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित धराली में 5 अगस्त को बादल फटने के बाद आई आपदा में संभल के दो युवक लापता हो गए हैं। दोनों युवक स्थानीय होटल में वेल्डिंग का कार्य करने गए थे और घटना के वक्त वहीं रह रहे थे। उनके साथ एक युवक बिजनौर का भी था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता युवकों की पहचान सलमान (34 वर्ष) और फुरकान (19 वर्ष), निवासी मोहल्ला रुकुनुद्दीन सराय, थाना नखासा, जिला संभल के रूप में हुई है। दोनों युवक उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में एक होटल में वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। उनके साथ काम करने वाला तीसरा युवक योगेश, निवासी कामराशपुर, जिला बिजनौर भी इसी आपदा के बाद से लापता है। परिजनों ने बताया कि 4 अगस्त को इनसे आखिरी बातचीत हुई थी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक खाना लेने कमरे से नीचे गए थे, तभी तेज बा...