रिषिकेष, अगस्त 7 -- धराली आपदा में छिद्दरवाला जोगीवाला माफी निवासी होटल कारोबारी का भाई और भतीजा लापता है। दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है। होटल कारोबारी उत्तम सिंह राणा ने बताया कि उनका धराली में मौजूद होटल भी आपदा में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। छिद्दरवाला के जोगीवाला माफी निवासी उत्तम सिंह राणा और उनकी पत्नी मुन्नी देवी धराली बाजार में वर्ष 2009 से होटल लीज पर चलाते हैं। दोनों 27 जुलाई को पंचायत चुनाव में मतदान के लिए छिद्दरवाला आए थे। होटल कारोबारी ने बताया कि धराली स्थित होटल में उनका 25 वर्षीय भाई दीपक राणा और 27 वर्षीय भतीजा सूरज राणा काम करते थे। होटल में यात्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था थी। पांच अगस्त को आई आपदा में होटल पूरी तरह से तबाह हो गया। हादसे के बाद से भाई और भतीजा लापता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...