देहरादून, अगस्त 6 -- अखिल गढ़वाल सभा ने धराली क्षेत्र में आई आपदा पर दुख जताया है। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद यह सबसे बड़ी घटना है, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका है। आपदा में कई लोगों के फंसे होने हो सकते हैं। इस दुखद घटना ने न केवल उत्तराखंड नहीं बल्कि पूरे देश को शोक में डाल दिया है। कहा कि संकट की इस घड़ी में अखिल गढ़वाल सभा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सभा भागवान से प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में उन परिवारों को हिम्मत दें जिन्होंने प्रकृति के प्रलय में अपने परिजनों को खोया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड ने बुधवार को बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के सदस्यों ने और पॉलिट ब्यूरो सदस्य एवं राज्य पर्यवेक्षक कामरेड विजू कृष्णनन ने धराली में आई आपदा पर दो मिनट का मौन र...