पिथौरागढ़, अगस्त 7 -- पिथौरागढ़। उत्तरकाशी के धराली में बीते दिनों आई आपदा को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी से राष्ट्रीय हिन्दू संगठन में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को संगठन के पवन नाथ बजरंगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि धराली में आई आपदा से हर दिल नम है। इस मुश्किल घड़ी में एक व्यक्ति का सोशल मीडिया में पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से टिप्पणी करने वाले संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जिला सचिव शेर सिंह धामी, नगरध्यक्ष करन बराल, करन भंडारी, ईश्वर सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...