रिषिकेष, अगस्त 7 -- उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू किए गए तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों की हालत में सुधार है। बीते बुधवार की देर रात उत्तरकाशी से ती घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उन्हें उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया, जिसमें दो सेना के जवान राम प्रताप और शिवांशु शामिल हैं, जबकि तीसरा घायल वीरेन्द्र नेपाल का रहने वाला है। संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रामा चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों का सघन इलाज चल रहा है। इनमें वीरेन्द्र और शिवांशु को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि राम प्रताप रूम एअर पर हैं। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने भी घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों...