गिरडीह, जनवरी 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। प्रतिबिम्ब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साइबर अपराधियों को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया एवं शहरपुरा गांव के आस-पास से दबोचा गया है। दरअसल, एसपी डॉ बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। इसी सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खां की अगुवाई में एक छापामारी की गयी और दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया। पकड़े गये साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी पंकज कुमार मंडल एवं राजेंद्र कुमार उर्फ राजू अंसारी शामिल हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 03 मोबाइल एवं 05 सिम बरामद किया गया है। पकड़े गये दोनों साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार पंकज कुमार मंडल पूर्व में साइबर थान...