बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- धरहरा ने घोसी को 3-1 से हराकर दर्ज की जीत सैकड़ों दर्शकों ने रोमांचक फुटबॉल मुकाबले का उठाया लुत्फ 12 टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला फोटो: फुटबॉल : फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के गौरव नगर में बुधवार को आयोजित आजाद हिंद फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी प्रसाद, उपमुख्य पार्षद अक्षय कुमार और जिला परिषद सदस्य उदयनंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन मैच धरहरा नालंदा और घोसी जहानाबाद की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में धरहरा की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे हाफ में घोसी की टीम ने बराबरी का गोल दाग दिया। अंततः धरहरा की टीम ने...