हजारीबाग, जुलाई 21 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । टाटीझरिया थानांतर्गत धरमपुर में मटुक प्रजापति पिता बीरू प्रजापति के घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी ले भागे। इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि वह शनिवार को अपनी बीमार बेटी को देखने गोमिया अस्पताल गया हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। सुबह घर का ताला टूटा देखा,घर के अंदर से बक्सा,बैग भी गायब था। ढूंढने पर घर के बाहर बगल में झाड़ी में बक्सा और कई कागजात बिखरे पड़े थे। उसमें रखे सोना,चांदी के जेवरात गायब थे। वहीं बैग में कांसा और पीतल के बर्तन भी रखे थे,उसे भी चोर ले भागे। बक्से में 40 हजार रुपए नकद भी रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख रुपए के सामान और नकदी की चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...