सहारनपुर, मई 5 -- मिर्जापुर पुलिस ने विभिन्न अपराधो में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए रातभर धरपकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने दो वारंटी सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। मिर्जापुर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार व उनकी टीम ने शनिवार की रात्रि अपराधियों की धरपकड़ के लिए रातभर अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने चोरी के मामले में वांछिल चल रहे अरशद पुत्र शौकत निवासी ग्राम चाणचक थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर व मनोज व मांघा पुत्रगण तेल्लू निवासीगण ग्राम फैजाबाद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर दो वारंटियो को पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...