चमोली, जुलाई 9 -- केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा आहूत किसानों और मजदूरों की संयुक्त मांग के लिए आयोजित प्रर्दशन धरने में चमोली जिले के वाम संगठन शामिल हुए। बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में वाम संगठनों ने जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। भारत के राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में किसानों और मजदूरों से सम्बन्धित 12 मांगें रखी गई हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष बस्ती लाल, सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल, सीटू के अध्यक्ष मदन मिश्रा सचिव मनमोहन रौतेला सहित बड़ी संख्या में वामदलों को वाम संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...